
गांजा तस्करी का पर्दाफाश: ट्रक के गुप्त चैंबर से 120 किलो गांजा बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
कवर्धा/ कबीरधाम पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, नशे के सौदागरों को करारा झटका देते हुए पुलिस ने 120 किलो गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। ट्रक में बनाए गए गुप्त चैंबर से यह भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक RJ14 GG 9595 में उड़ीसा से कोटा (राजस्थान) के लिए गांजा तस्करी की जा रही है।
सूचना के आधार पर चिल्फी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका। जब ट्रक की बारीकी से तलाशी ली गई, तो केबिन और ट्रॉली के बीच बनाए गए बेहद ही पेशेवर गुप्त चैंबर से कुल 115 पैकेट में रखा गया 120 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अकरम खान और पप्पू सिंह, दोनों निवासी झालावाड़, राजस्थान के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर कोटा जा रहे थे।
इस कार्रवाई में निरीक्षक उमाशंकर राठौर समेत पुलिस टीम की सजगता और प्रोफेशनल कार्यशैली ने बड़ी भूमिका निभाई।
कबीरधाम पुलिस की इस कार्रवाई ने नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर साबित किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जनता से अपील की है कि वे नशे के कारोबार की जानकारी देने में पुलिस का सहयोग करे।