
ग्राम बाघामुड़ा में तीन दिवसीय सत्संग समारोह का भव्य आयोजन ।
कबीरधाम/ कवर्धा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बाघामुड़ा में सदगुरू कबीर नवयुवक मण्डल के तत्वधान में तृतीय वर्ष तीन दिवसीय सत्संग ,भजन,प्रवचन का भव्य आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की रूप रेखा
।। दिनांक 07 फरवरी 2025,शुक्रवार ।।
श्री गुरुगोसाई उजागर दास साहेब द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वजारोहण 12 बजे ,भजन सत्संग,भोजन भण्डारा।
।। दिनांक 08 फरवरी 2025,शनिवार ।।
गुरुमहिमा पाठ (सुबह 07 बजे) भजन, सत्संग,भोजन भण्डारा।
।। दिनांक 09 फरवरी 2025 रविवार ।।
गुरुमहिमा पाठ (सुबह 07 बजे)भजन,सत्संग एवं शोभायात्रा
( दोपहर 12 बजे) श्री गुरुगोसाई उजागर दास साहेब सैगोना वाले द्वारा सात्विक यज्ञ,चौका आरती दोपहर 02 बजे संपन्न होगा एवं भोजन भण्डारा।