
कबीरधाम/सहसपुर लोहारा / प्रदेश भर में लगातार रुक – रुक कर प्री मानसून की बारिश का सितम जारी है,वही सुबह से दोपहर तक तेज धूप खिली होती है,दोपहर के बाद अचानक मौसम करवट लेने लगती है जहां कई स्थानों में काले काले बादल विकराल रूप भी धारण कर लेती है,जिनसे कई जीवो की जान पर भी आफ़त बन जाती है,बीते दिन गुरुवार की शाम करीबन 04 बजे कबीरधाम जिले में अचानक मौसम तब्दील हुआ,तेज बिजली कड़कने के साथ बादल की गुर्राहट भी शुरू हुआ,जो पशुओं पर आफत बरस आई,जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पिपरटोला में आसमान से बरसीं बिजली से एक किसान की 2 बैल और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई,मंजर इतना भयावह था कि ग्रामीणों की आँखें फटी की फटी रह गई,03 पालतू पशुओं की जान चली गई,इस दृश्य से ग्रामीणों में भारी शोक व्याप्त है,बैल मालिक किसान की दोनों बैलों की मृत्यु देख रो – रोकर बुराहल है,अभी हाल ही के दिनों में खेती किसानी का सीजन आने ही वाला है,किसान का किसानी के लिए एक सहारा होता है बैल,जो एक किसान की दोनों बैलों पर आसमान से बरसीं बिजली के कारण दोनों बैल मौत के मुंह में चली गई….. देखें वीडियो👇🏻
“जिले में दूसरी घटना”
अभी कुछ दिन पहले इन्हीं आकाशीय बिजली के कारण एक दंपति पति पत्नी की मृत्यु हो गई थी,जिनसे उन मासूमों की परिवार में उथल पुथल हो गई,यह जिले में दूसरी घटना है जहां प्री मानसून की गतिविधियां के चलते दो गांवों में आसमान से बरसीं बिजली से मौत हो गई,