
हर गरीब को पक्का मकान देने का सपना हो रहा साकार-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मिला निर्माण अनुज्ञा
कवर्धा। आज नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित होने वाले आवास के लिए भवन निर्माण की अनुज्ञा आज कार्यालय में प्रदान की। इस अवसर पर उन्होनेे सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि सोनु उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
चंद्रवंशी ने हितग्राहियों को योजना के तहत मिलने वाली कुल राशि, किस्तों की प्रक्रिया एवं भुगतान की समय-सारणी के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप में पूर्ण करें और स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुदृढ़ आवास की ओर अग्रसर हों।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना देश के हर गरीब और बेघर व्यक्ति के लिए एक वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से अब हर पात्र व्यक्ति को पक्के छत का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रारंभ की गई यह योजना सभी को आवास के संकल्प को मजबूती प्रदान कर रही है। चंद्रवंशी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की सक्रिय भागीदारी और पारदर्शी कार्यप्रणाली के चलते इस योजना का लाभ सीधे ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सतत निगरानी, समर्पण एवं विकास के प्रति प्रतिबद्धता के चलते नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।