
धान खरीदी केंद्र रवेली में खुलेआम नियमों की धज्जियां, प्रशासनिक संरक्षण में हो रहा खेल!
कवर्धा/कबीरधाम जिले के धान खरीदी केंद्र रवेली में सरकारी नियम-कायदों को खुलेआम ताक पर रखा जा रहा है। केंद्र में धान भंडारण को लेकर तय मानकों का जिस तरह से उल्लंघन हो रहा है, वह न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि पूरे धान खरीदी तंत्र की पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ खुलेआम हो रहा है, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। सवाल यह है कि क्या यह लापरवाही है या फिर किसी बड़े खेल को छुपाने की कोशिश? अगर धान खराब होता है तो इसकी जिम्मेदार कौन होगा..?






