
पंथ श्री हुजूर उदित मुनि नाम साहेब जी के चादर तिलक समारोह को लेकर कबीरपंथ समाज की मांग, 23 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में मदिरा व मांस बिक्री पर प्रतिबंध हो
कबीरधाम / श्री सद्गुरु कबीर धर्मदास वंशावली के 16वें वंश प्रतापाचार्य, परम पूज्य “पंथ श्री हुजूर उदित मुनि नाम साहेब जी” के विधिवत चादर तिलक समारोह को लेकर कबीरपंथ समाज ने छत्तीसगढ़ शासन से महत्वपूर्ण मांग की है। यह भव्य धार्मिक समारोह 23 जनवरी 2026 को कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.) में आयोजित किया जाएगा।
कबीरपंथ समाज जिला कबीरधाम एवं के.डी.वी. मिशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त समारोह में देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से भी लाखो की संख्या में श्रद्धालु एवं अनुयायी शामिल होंगे। कार्यक्रम की गरिमा, शांति एवं धार्मिक पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से समाज ने 23 जनवरी 2026 को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में मदिरा एवं मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।

इस संबंध में समाज की ओर से जिला प्रशासन एवं राज्य शासन को अनुरोध पत्र सौंपा गया है। समाजजनों का कहना है कि राज्यव्यापी निषेध से धार्मिक भावनाओं का सम्मान होगा तथा आयोजन शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो सकेगा।
कबीरपंथ समाज ने शासन से जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।






