कवर्धाछत्तीसगढ़

जिले के 942 बुथों में 1 लाख 13 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

जिले के 942 बुथों में 1 लाख 13 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

पल्स पोलियो अभियान 21 से 23 दिसंबर तक

0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

कवर्धा/ 19 दिसंबर 2025। कबीरधाम जिले में 21 से 23 दिसंबर 2025 तक व्यापक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम भारत में 1995 से शुरू हुआ एक टीकाकरण अभियान है, जिसका उद्देश्य पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर पोलियों से बचाव करना है।

कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में पल्स पोलियो अभियान की तैयारी कर ली गई है। रविवार 21 दिसंबर को निर्धारित पोलियों बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी तथा छुटे हुए बच्चों को 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को घर-घर भ्रमण कर पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत 28525, बोड़ला 24758, सहसपुर लोहारा 20175 तथा पण्डरिया में 39625 कुल 1,13,083 (एक लाख तेरह हजार तिरासी) बच्चों को कार्ययोजना अनुसार पोलियो की वैक्सीन पिलाये जाने का लक्ष्य है। जिसके लिए जिले में 942 बूथ बनाए गए है व 1884 टीम सदस्य है। जिसकी 377 पर्यवेक्षक द्वारा निगरानी की जाएगी तथा मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर भी टीम का गठन किया गया है, जो अलग अलग विकासखंड में निरीक्षण करेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे ने बताया कि भारत में 2011 के बाद पोलियों का एक भी प्रकरण रिपोर्ट नही किया गया है एवं निरंतर पोलियो कि पहचान के लिए सर्विलेंस किया जाता है। पोलियों से बचाव के लिए एक साथ सभी बच्चों को पोलियों के अतिरिक्त खुराक दी जाती है ताकि संक्रमण को रोका जा सकें। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे गुड़ फैक्ट्री, ईट भट्ठा, बस स्टैंड, घुमंतू बसाहटों व शहरी स्लम एरिया में निगरानी की जाएगी व छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. जैसे, पोलियो का वितरण, टीकाकर्मी का प्रशिक्षण, लॉजिस्टिक की उपलब्धता आदि दिवाल लेखन व माइकिंग किया जा रहा है।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि 21 दिसम्बर 2025 रविवार को आप अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की वैक्सीन अवश्य पिलावें। ‘‘दो बूंद जिंदगी की‘‘ भारत के स्वास्थ्य सेवा की एक बड़ी सफलता की कहानी है, जो हर बच्चे के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने का वादा करता है।

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button