
कबीरधाम में बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, खेतों में भीगी धान की फसल, मुनाफे पर मंडराया संकट।
कवर्धा/कबीरधाम जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है,एक ओर खरीफ की फसल धान पूरी तरह पककर तैयार हो चुकी है तो कई किसानो ने अपनी धान की फसल को काटकर बारिश की वजह से खेतों में ही छोड़ दिए है,लगातार रिमझिम बारिश होने की वजह से एकत्रित करने में आई दिक्कत, जिले में चल रही ठंडी एवं बारिश के साथ हवाएं ने खेतों में खड़ी धान की फसल को पूरे तरह गिराकर जमीन में समिट दिया है,जिनसे फसल खेतों में ही रहकर अंकुरित होने का खतरा बना हुआ है,

सुखी धान की बाली बारिश में भीगने के कारण किसानों की मुनाफा में ला सकती है भारी गिरावट,
खेतों में बीज बोने के बाद एक ओर रूठे मौसम ने बारिश ही नहीं दिया,लगातार धूप की वजह बारिश नहीं होने से बीजों में अंकुर में समस्या आई जिनसे और नुकसान का समाना करना पड़ा लेकिन अब फसल पकने के बाद किसान अपनी फसल की कटाई भी शुरू कर दिया है,

लेकिन अचानक बदली मौसम ने किसानों की चिंता और दोगुनी बढ़ा दी है,किसान हताश मायूस नजर आ रही है।






