
कबीरधाम/ समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण की मिसाल मिनीमाता की पुण्यतिथि पर शहर के वार्ड क्रमांक 18 में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस पहल में वार्ड पार्षद, सतनामी समाज के सदस्य व स्कूल के शिक्षक सहित स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अभियान की शुरुआत विद्यालय के समीप मिनीमाता चौक में मिनिमाता मूर्ति पर माल्यार्पण और उनके योगदान को याद करते हुए हुई। इसके बाद सभी ने मिलकर स्कूल परिसर और आसपास को सफाई की। बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने “स्वच्छ वार्ड – सुंदर वार्ड” तथा “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” जैसे नारे लगाकर नागरिकों को सफाई के महत्व का संदेश दिया।

वार्ड पार्षद भिखाम दास कोशले व सतनामी समाज सदस्य के संतोष भारती, दुर्गा गोप ने कहा कि मिनीमाता का जीवन हमें निःस्वार्थ सेवा और समाज के कमजोर वर्गों के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता को केवल कार्यक्रम तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
अभियान में शामिल सतनामी समाज के सदस्यों ने भी यह संकल्प लिया कि इस तरह की गतिविधियां नियमित रूप से जारी रहेंगी।
वही इस कार्यक्रम में नगर के वार्ड न. 18 के पार्षद भिखम दास कोसले, सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष रामकुमार मिरि, रामकुमार भट्ट, अगम अनंत, बाबूदास गोप, सीमा अनंत, विरेन्द्र जांगड़े, संतोष भारती, संजीव कुर्रे, जय प्रकाश बंजारे,खिलेश बंजारे, दुर्गा गोप, तिलक कुर्रे, अश्वनी बघेल सहित बड़ी संख्या सतानामी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।






