
परम पूज्य पंथ श्री हुजूर नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहब जी का आगमन।
कबीरधाम/ जिला स्तरीय श्री सदगुरू कबीर साहब प्रगट उत्सव समारोह कार्यक्रम पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहब कॉलेज मैदान कबीरधाम में भव्य शोभा यात्रा के साथ आयोजन किया जा रहा है जिसमें 30 मई को सुबह 8 बजे से साधु, संत, महंत के द्वारा भजन सत्संग निरंतर चलता रहेगा 31 मई को सुबह 11 बजे परम पूज्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब जी , कबीर धनिधर्मदास साहब वंशावली मिशन राष्ट्रीय महिला प्रतिनिधि परम पूज्यनीय किरण दीदी जी का आगमन जिसमें 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं ने पंथ श्री का स्वागत करेंगे तत्पश्चात पंथ श्री के कर कमलों से निशानपूजा ,आशीर्वचन भेटबंदगी ,शाम 6 बजे आनंदी चौका आरती प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक भोजन भंडारा की व्यवस्था किया गया है।