
112 और प्राइवेट स्नैक मास्टर की मदद से सांप को निकाला सुरक्षित
कबीरधाम – 112 और प्राइवेट स्नैक मास्टर की मदद से सांप को सुरक्षित निकाला गया दरअसल कबीरधाम जिले के पुलिस चौकी दशरंगपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाघामुड़ा में नोहरदास मानिकपुरी के घर में घुसे सांप को 112 आपातकालीन सेवा और एक निजी स्नैक मास्टर राजेन्द्र श्रीवास, संयुक्त टीम की मदद से काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं नोहरदास मानिकपुरी द्वारा दी गई सूचना के बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का आकलन करने के बाद निजी स्नैक मास्टर को बुलाया गया।
वहीं स्नैक मास्टर की विशेषज्ञता और टीम के समन्वय से सांप, जिसे अपने क्षेत्रीय भाषा में सफेद नाग कहा जाता है। सांप को बिना किसी हानि के पकड़कर सुरक्षित मैदानी क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नोहरदास मानिकपुरी और स्थानीय लोगों ने 112 और स्नैक मास्टर राजेन्द्र श्रीवास का त्वरित कार्रवाई की सराहना की।