कवर्धाछत्तीसगढ़

अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, कबीरधाम पुलिस ने सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से फरार आरोपी को दबोचा

अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, कबीरधाम पुलिस ने सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से फरार आरोपी को दबोचा

कवर्धा/कबीरधाम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी से जुड़े एक फरार आरोपी को सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपी दयाशंकर यादव, जो पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल रहा था, मध्यप्रदेश में गुप्त रूप से रहकर तस्करी में सक्रिय था। इस ऑपरेशन में पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और सतर्क निगरानी से आरोपी तक पहुंच बनाई और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया।

दिनांक 07.03.2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG 17 KL 4453) में भारी मात्रा में अवैध गांजा ओडिशा से रायपुर होते हुए शहडोल (मध्यप्रदेश) की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर चालक दुलबो बिसोई के कब्जे से 60 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने तस्करी में शामिल अन्य लोगों की जानकारी छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ और तकनीकी जांच (CDR/टॉवर लोकेशन) के जरिए उसके नेटवर्क की परतें खुलने लगीं।

जांच के दौरान पता चला कि मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) का दयाशंकर यादव इस तस्करी में आर्थिक मदद कर रहा था और मध्यप्रदेश के शहडोल-रीवा क्षेत्र में गांजा खपाने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर सिंगरौली (मध्यप्रदेश) में उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से अंतरराज्यीय गांजा तस्करी से जुड़ा हुआ है और इस अवैध धंधे का मुख्य कड़ी है।

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, तथा एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य, सउनि चंद्रकांत तिवारी (सायबर सेल), सउनि कुमार मंगलम, प्रधान आरक्षक हिरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक गज्जू सिंह राजपूत, संदीप पांडेय, दूजराम सिंद्राम एवं सायबर टीम आरक्षक लेखा चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अब इस पूरे तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिससे अन्य संभावित आरोपियों तक पहुंच बनाई जा सके। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट साबित हुई है और कबीरधाम पुलिस की सतर्कता का एक और प्रमाण है।

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button