
राज्य स्तरीय सीनियर कराते प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले को 01 स्वर्ण 2 कांस्य
छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के द्वारा भिलाई महिला महाविद्यालय में सीनयर एवं अंडर 21 कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कबीरधाम जिले से 3 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे सीनियर वर्ग कुमिते 67 किग्रा से कम में मनीष निषाद ने प्रथम स्थान, 55 किग्रा से कम में अंकित नारंग ने तृतीय स्थान सीनयर काता में पेखराज साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमे मनीष निषाद ने प्रथम स्थान लेकर हैदराबाद में 26 से 28 मार्च तक होने वाले सीनियर नेशनल के लिए छत्तीसगढ़ टीम में अपनी जगह पक्की कि सभी खिलाड़ी नियमित रूप से करपात्री विद्यालय में अभ्यास करते है। सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडियों के चयन पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारी गण ,अभिभावक गण एवं सभी खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।