
भूखन लाल साहू ने नामांकन फार्म वापस लेकर ईश्वर साहू को दिया समर्थन।
कवर्धा / जिला पंचायत 14 से भूखन लाल साहू ने नामांकन फार्म वापस लेकर बीजेपी से अधिकृत प्रत्याशी ईश्वरी साहू को समर्थन देते हुए कहा की ईश्वरी साहू भैया को जिताना पहला लक्ष्य है ।
भूखन साहू ने कहा की बीजेपी का निष्ठावान कार्यकर्ता हु और बीजेपी की विचारधारा मेरे दिल में बसती है । खास बात देखा गया की भूखन लाल साहू कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और ईश्वर साहू को समर्थन दिया ।