
कवर्धा के आगामी नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 13 से पार्षद पद के लिए भाजपा, अमिताभ गुप्ता पर जता सकती है भरोसा .
आचार सहिंता के लगते ही अब चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की चर्चा होने लगी है ऐसे में कवर्धा के भाजपा की विचारधारा से कई पीढ़ी से जुड़े नटखट परिवार के अमिताभ गुप्ता को इस बार भाजपा प्रत्याशी बना सकती है ..
धार्मिक नगरी कवर्धा में धार्मिक शास्त्रों और किताबों के लिए उनका प्रतिष्ठान एक जाना माना नाम है ..
साथ ही यदि अमिताभ गुप्ता की हम बात करे तो वार्ड के लोगो के साथ साथ सामाजिक स्तर पर उनकी क्षवि अच्छी है इसीलिए उन्हें इस बार वार्ड नंबर 13 के लिए प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा है .