
भाजपा की चौपट कानून व्यवस्था के बीच अब पत्रकार भी असुरक्षित: चोवाराम साहू
भाजपा के राज में अपराध और अपराधियों का गढ़ बना छत्तीसगढ़
कवर्धा। भाजपा शासनकाल में लगातार चौपट हो रही बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच अब देश का चौथा स्तंभ माने जाने वाला मीडिया वर्ग भी सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर में युवा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या प्रदेश की भाजपा सरकार की लचर और चौपट कानून व्यवस्था का परिणाम है। जिसे संभाल पाने में प्रदेश के गृह मंत्री पूरी तरह से नाकाम और विफल साबित हो रहे हैं। उक्त बातें कवर्धा कृषि उपज मण्डी के पूर्व उपाध्यक्ष चोवाराम साहू ने जारी बयान में कहीं। उन्होने कहा कि प्रदेश की सत्ता में भाजपा सरकार के काबित होने तथा प्रदेश के गृह विभाग की कमान गृहमंत्री विजय शर्मा के संभालने के बाद उनके गृह जिले कवर्धा से लेकर पूरे प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार, चाकूबाजी, अवैध कारोबार, तस्करी, गुंडागर्दी तथा दूसरी आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई और आपराधिक तथा आसामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। उन्होने कहा कि स्थिति इतनी बद से बत्तर हो चुकी है भाजपा शासन काल के कुछ ही महिनो में प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में आगजनी, पुलिस अभिरक्षा में लोगों की मौत, लूट, सामूहिक बलात्कार, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, हत्या जैसे अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं और अब तो देश का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाला पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है उसकी भी हत्या कर दी जा रही है। उन्होने कहा कि बस्तर के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर भाजपा सरकार में विकास एवं निर्माण कार्यो के नाम पर किए जा रहे बड़े फर्जी बाड़ा का उजागर करने का काम कर रहे थे इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। श्री साहू ने शासन से मांग की है कि मुकेश चन्द्राकर की हत्या करने वाले सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने शासन से प्रदेश की चरमराई कानून व्यवस्था दुरूस्थ करने तथा अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है।