जनादेश परब के तहत चिल्फी परियोजना में मनाया गया सुशासन उत्सव
विष्णु का सुशासन-प्रशासन गांव की ओर के तहत विविध आयोजन
कवर्धा/20 दिसम्बर 24। कबीरधाम जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनादेश परब एवं विष्णु के सुशासन, भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत चिल्फी परियोजना के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश तथा जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी, और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।बोड़ला विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र बम्हनी-01, शीतलपानी, बरेंडा-02, सुपखार, खम्हरिया, भिमोरी-01 सहित समस्त केंद्रों में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के साथ बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही सुपोषण चौपाल लगाई गई, जहां कुपोषण से बचाव, संतुलित आहार, और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी नमन देशमुख ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य न केवल बच्चों और महिलाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना है, बल्कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों तक पहुंचाना भी है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों में जागरूकता और भागीदारी बढ़ रही है। आयोजन में विभाग द्वारा महिलाओं को ‘विष्णु की पाती’ को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर हितग्राही तक पहुंचाया गया। यह पाती भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की ओर राज्य की प्रगति का प्रतीक है।
इस आयोजन में बच्चों, माताओं और समुदाय के लोगों ने उत्साह और जागरूकता के साथ भाग लिया।