प्रखर हिंदुत्ववादी वक्ता गौतम खट्टर का कार्यक्रम 28 दिसंबर को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा आयोजन
कवर्धा/ मंगलवार को वाचनालय भवन में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 28 दिसंबर, शनिवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रखर हिंदुत्ववादी वक्ता गौतम खट्टर के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम सनातन धर्म और राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर आधारित होगा।बैठक में जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों और सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य विषय “मैं हिंदू जगाने आया हूँ” रखा गया है। चर्चा के दौरान कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।
गौतम खट्टर, एक प्रखर हिंदुत्ववादी वक्ता हैं, जो अपने तथ्यात्मक और प्रभावी विचारों के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके विचार सभी वर्गों के लोगों को प्रेरित करते हैं और सनातन धर्म की जड़ों को मजबूत करने का संदेश देते हैं।आयोजन समिति का आह्वान आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्र रक्षा और सनातन धर्म की जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रवादी सनातनी लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में 28 दिसंबर को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम में शामिल होकर गौतम खट्टर के विचारों को सुनें और राष्ट्र सेवा में योगदान दें।
इस बैठक दौरान रवि वर्मा, मनोज सिंह ठाकुर, हलधर नाथ योगी, जसविंदर बग्गा, मनहरण कौशिक, भगवती पटेल, राजा पीयूष टाटिया, कैलाश शर्मा, सौरभ सिंह, वेद साहू, दिलीप तिवारी, दुर्गेश अवस्थी, पन्ना चंद्रवंशी, हरीश साहू, भूपेंद्र सिंह, कमलेश तिवारी, गोवर्धन सिंह, आस्था प्रदीप, मनोहर साहू, दुर्योधन पाली, उदय तिवारी, अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में सनातनी मौजूद रहे।