
कवर्धा/ जिले में धान खरीदी शुरू हुए करीब एक माह का समय बीत चुका है, लेकिन परिवहन नहीं होने से उपार्जन केन्द्र में सुचारू रूप से धान खरीदी के लिए जगह की कमी सोसायटी द्वारा हवाला देकर आज सोमवार 16 दिसंबर से खरीदी बंद का चस्पा कर ताला जड़ दिया है। ऐसे में टोकनधारी किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार जिले के अधिकांश सोसायटी में धान खरीदी बंद है। मार्कफेड और जिला प्रशासन उपार्जन केंद्रों से धान उठाव को लेकर अब तक ठोस पहल नहीं कर पाए हैं। इसके चलते जिले के खरीदी केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धान जाम पड़ा हुआ है। कई खरीदी केंद्र ऐसे भी हैं, जहां से उठाव महज खानापूर्ति हुई है और वहां पैर रखने तक के लिए जगह नहीं है। मार्कफेड की ढुलमुल रवैया को देखते हुए जिला सहकारी सोसाइटी केंद्रों में सोमवार से खरीदी बंद करने का निर्णय लिया है। गैंदपुर सोसायटी के गेट में चस्पा कर खरीदी बंद की जानकारी दी गई है, जब तक धान का उठाव नहीं होने तक। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।