
चावल से लदे ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,फिर लग गई आग
कवर्धा – सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम दानीघटोली और ठाठापुर के बीच सड़क मार्ग में शनिवार सुबह करीब आठ बजे चावल से लदे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वही बीते रात के बाद ट्रक पर आग लग गई, जिसके कारण कई हिस्सा जलकर धूंआ उठ रहा है। हैरत की बात यह है यह आगजनी कैसे लगी किसी को पता नहीं। गनिमत रही ट्रक पलटने के बाद चावल को दुसरे ट्रक में ले जाया गया। वही ट्रक चालक हादसे को भांपते हुए ट्रक पलटने से पहले ही कूदकर अपनी जान बचाई। जिस जगह ऐ हादसा हुआ है वहां की बार और दुर्घटना हो चूका है। सड़क सर्पाकार मोड़ होने के कारण हमेशा चालक धोखा खा जाते हैं। बताया जाता है कि दुर्घटना ग्रस्त ट्रक कवर्धा से थान खम्हरिया की ओर जा रहा था।