कवर्धाछत्तीसगढ़

स्वच्छता दिवस के अवसर पर न्यायालय से निकली रैली, छात्रों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

  • स्वच्छता दिवस के अवसर पर न्यायालय से निकली रैली, छात्रों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

कवर्धा/ 01 अक्टूबर 2024। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय के निर्देश पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम (कवर्धा)  सत्यभामा अजय दुबे के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय कवर्धा में 14 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।

‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ विषय पर आज जिला एवं सत्र न्यायालय कबीरधाम से स्वच्छता रैली निकाली गई।  सत्यभामा अजय दुबे प्रधान जिला न्यायाधीश ने रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों की इस रैली में स्लोगन एवं बैनर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों से अपने घर जैसे ही साथ आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की अपील की। छात्राओं ने अपने संदेश में स्वच्छता पर रोचक नारे लगाये एवं स्लोगन लिखे। स्वच्छता से समाज स्वस्थ होता है। ‘‘स्वच्छता अपनाये भरपूर, रोगों से रहेंगे दूर’’, गांव-शहर रखोगे स्वच्छ, देश-दुनिया होगी स्वस्थ। स्वच्छता का एक ही नारा, स्वच्छ रहे हरदम देश हमारा इत्यादि। इस मौके पर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। रैली जिला न्यायालय परिसर से निकलकर कलेक्टोरेट के सामने से होते हुए रेस्टहाउस के रास्ते से करपात्री स्कूल पर समाप्त हुई। ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय द्वारा निकाली गई इस रैली में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर स्कूल में एक विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों को आधारभूत कानून की जानकारी दी गई। शिविर में मोटर यान अधिनियम, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल श्रम, शिक्षा का अधिकार, घरेलूं हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को बताया गया कि न्यायालय के अंदर ही विधिक सेवा कार्यालय होता है जहां कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति निःशुल्क अधिवक्ता एवं निःशुल्क सलाह प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश सत्यभामा अजय दुबे, अपर जिला सत्र न्यायाधीश  योगिता विनय वासनिक, अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव, न्यायिक मजि. पल्लव रघुवंशी, सुबोध मिश्रा, न्यायिक मजि, सुश्री पूजा मण्डावी प्राधिकरण के सचिव राहुल कुमार, स्कूल के शिक्षकगणएवं पैरालीगल वालिन्टियर्स उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किये।

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button