मछली पकड़ने गए बुजुर्ग की मिली खून से सनी लाश, फैली सनसनी।
मछली पकड़ने गए बुजुर्ग की मिली खून से सनी लाश, फैली सनसनी।
लोरमी/ मुंगेली जिले के लोरमी में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज रबेली गांव के पास मछली पकड़ने वाले एक अधेड़ की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव मनियारी नदी के पुराने रपटे पर मिला, जहां धारदार हथियार से उसके सिर और गले पर किए गए हमले के निशान मिले। मृतक की उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है। लोरमी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार मृतक मछली पकड़ने का काम करता था। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। करीब एक सप्ताह पहले, ATR क्षेत्र के वनगांव महामाई के आश्रित गांव बिसौनी में राष्ट्रपति दत्तक पुत्र यानी बैगा आदिवासी बुजुर्ग दंपत्ति का शव नाले में मिला था। इसके बाद आज खुड़िया डैम के ऊपरी हिस्से डगनिया इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बांध के लबालब पानी में तैरती हुई मिली। शव दो से तीन दिनों पुराना बताया जा रहा है।