
रेत माफियाओं ने किया वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर सहित कर्मचारी पर हमला, सर फोड़ वर्दी फाड़ दी
जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र का मामला, ग्राम डालामौहा के कुदूर झोरी नाला से रेत निकाल परिवहन कर रहे थे माफिया।
कवर्धा। वन विकास निगम की टीम पर जानलेवा हमला- मुखबिर की सूचना पर गए थे रेत चोरी रोकने, रेत माफियाओं ने वन विकास निगम के अमले को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, वर्दी फाड़ दी तो एक अफसर का सिर फूटा। रेत माफिया हुवे फरार पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश, एक दर्जन से अधिक लोगो ने वन विकास निगम की टीम को पीटा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर लिया है।