- एडिशनल एसपी सस्पेंड, लोहारीडीह अग्निकांड पर साय सरकार ने लिया एक्शन।
कवर्धा- लोहारीडीह अग्निकांड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां CM के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए ASP विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जो कि इस पूरे घटनाक्रम को लीड कर रहे थे। वहीं इस मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय ने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से बात की। इस मामले में उन्होंने एडिश्नल एसपी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। वहीं पीड़ित परिवार को 10 लाख की मुआवजा देने की घोषणा की गई है। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। जहां इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल लाया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद जेल में उसकी मौत हो गई। वहीं गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। बताया गया कि, देर रात मृतक की डेड बॉडी को छोड़ने डिप्टी CM विजय शर्मा गांव निकले।