छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा में खोला गया एक और नवीन सुरक्षा कैम्प
• छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा में खोला गया एक और नवीन सुरक्षा कैम्प।
• माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश।
• विगत छः माह में खोला गया कुल 07 नवीन सुरक्षा कैम्प।
• स्थापित नवीन कैम्पों के सहयोग से अंदरूनी क्षेत्रों के विकास कार्यो में आयेगी तेजी।
छत्तीसगढ़ राज्य में नयी सरकार बनने के बाद से नक्सल उन्मुलन के क्षेत्र में काफी गति आयी है। जिला कबीरधाम में नक्सल गतिविधियों के रोकथाम हेतु नक्सल अभियानों में गति लाने तथा जिले के सीमावर्ती छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बार्डर के अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी लाने तथा छत्तीसगढ़ शासन की विकासकारी योजनाओं को जिले के अंतिम छोर पर पहुँचाने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा से लगे ग्राम धवईपानी थाना चिल्फी में दिनांक 08.09.2024 को नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है।
जिले के अंदरूनी सीमावर्ती ग्रामों में पिछले दिनों 06 सुरक्षा कैम्प ग्राम 1. कुमान (समनापुर), 2. खिलाही (बहनाखोदरा), 3. बेंदा, 4. माराडबरा, 5. धनवाही, 6. कबीरपथरा में स्थापित किया गया है। इस तरह 07 नवीन कैम्प एवं 02 पूर्व में स्थापित कैम्पों के साथ छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्र में कुल-09 सुरक्षा कैम्प स्थापित है। सुरक्षा बलों के द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल अभियानों के साथ-साथ क्षेत्र के जनता में शासन की विकासकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जानकारी लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।
जिले के अंदरूनी दुरस्थ क्षेत्र में स्थापित नवीन कैम्पों व सुरक्षा बलों के द्वारा की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाहियों से जिले में नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आयी है, जिला कबीरधाम नक्सल मुक्त की ओर अग्रसर है।