
रेंगाखार में मानिकपुरी पनिका समाज ब्लॉक इकाई का गठन, सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन
कवर्धा/आज दिनांक 11/1/2026 दिन रविवार स्थान लॉगिन हाल रेगाखार समय 12 बजे ।सतगुरु कबीर साहेब के चित्र में फूल माला चढ़ाने के बाद महंत श्री राजू दास महंत श्री चंदन दास द्वारा स्तुति आरंभ कराया गया
मानिकपुरी पनिका समाज रेंगाखार ब्लाक का गठन किया गया जिसमें लोहारा ब्लाक प्रमुख प्रकाश दास मानिकपुरी को आज का चुनाव प्रभारी नियुक्त गया समाजिक व्यवस्था हेतु जागृत दास मानिकपुरी
नरेंद्र दास मानिकपुरी कमलदास मानिकपुरी को संरक्षक धरम दास मानिकपुरी अध्यक्ष माखन दास उपाध्यक्ष नरेंद्र दास छुरे सचिव सरजू दास मानिकपुरी कोषाध्यक्ष अंसारी दास मानिकपुरी को सलाह कार नियुक्त किया गया बैठका में भूखन दास मानिकपुरी गणेश दास भद्री दास देवी दास भागवत दास रोहित दास नारायण दास उमेश दास निर्मल दास तथा काफी संख्या में समाजिक जन उपस्थित हुई बैठक को सभी पदाधिकारी द्वारा बारी बारी से संबोधित किया गया ।अंतिम में सदगुरू कबीर साहेब की आरती के बाद पान प्रसाद वितरण किया गया।






