
अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 3 ट्रकों में 960 क्विंटल धान जब्त
कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर अवैध धान परिवहन पर हो रही कार्रवाई
कवर्धा/ 13 दिसंबर 2025। जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी, सुव्यवस्थित और किसान हितैषी बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी केवल वास्तविक किसानों से ही की जाए तथा अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों और बिचौलियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसी क्रम में आज बोड़ला विकासखंड अंतर्गत चिल्फी चेक पोस्ट पर राजस्व, मंडी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए एक बड़ी खेप पकड़ी। कार्रवाई के दौरान 3 ट्रकों में भरकर ले जाया जा रहा कुल 960 क्विंटल धान जब्त किया गया। जांच के समय वाहन चालकों द्वारा किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज अथवा सक्षम अधिकारी की अनुमति प्रस्तुत नहीं की जा सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त टीम ने मौके पर ही मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए धान को जब्त किया तथा संबंधित वाहनों को चिल्फी थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया। इस प्रभावी कार्रवाई में खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम, मंडी सचिव कवर्धा एन.के. भंडारी, खाद्य निरीक्षक अमित द्विवेदी एवं वीरेन्द्र पोरते सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।






