
कबीरधाम पुलिस का अंतर्राज्यीय एक्शन: झारखंड के जमशेदपुर से नकली शराब नेटवर्क के दो बड़े सप्लायर गिरफ्तार
कवर्धा/ कबीरधाम पुलिस ने नकली देशी प्लेन शराब निर्माण मामले में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। अवैध शराब नेटवर्क की अगली कड़ी तक पहुँचते हुए पुलिस की विशेष टीम झारखंड के जमशेदपुर पहुँची और वहाँ दबिश देकर दो अंतर्राज्यीय सप्लायरों को गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई कबीरधाम पुलिस की सटीक योजना, आधुनिक तकनीक के उपयोग और प्रोफेशनलिज्म को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
नकली शराब नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने झारखंड के जमशेदपुर में दबिश देकर दो बड़े सप्लायर—राकेश कोहली और मोहन प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मोहन गुप्ता फर्नीचर पॉलिश के बहाने कोलकाता से स्पिरिट मंगवाकर विभिन्न अवैध नेटवर्कों को सप्लाई करता था। इसी स्पिरिट से कबीरधाम के पोड़ी क्षेत्र में नकली देशी शराब तैयार की जा रही थी।
वहीं राकेश कोहली झारखंड में लंबे समय से नकली इंग्लिश शराब तैयार कर रहा था और पैकिंग सामग्री, ढक्कन और स्टिकर तक तैयार करवाकर पोड़ी भेजता था। इतना ही नहीं, वह खुद पोड़ी पहुँचकर गिरोह को नकली शराब बनाने की ट्रेनिंग भी दे चुका था।
गिरफ्तार आरोपी —
1. राकेश कोहली — निवासी जमशेदपुर
2. मोहन प्रसाद गुप्ता — निवासी जमशेदपुर
पहले से गिरफ्तार आरोपी — नंद कुमार, इस्लाम उर्फ सुद्दू, शेख साजिद, छोटू उर्फ दिनेश और ईदरिस खान उर्फ पिंटू।
पुलिस ने इस कार्रवाई में कॉल डिटेल्स, लोकेशन एनालिसिस, वित्तीय लेनदेन, डिजिटल ट्रेल सहित उन्नत तकनीकी साधनों का उपयोग किया। दोनों आरोपियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी गई और सही समय पर झारखंड में दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस ऑपरेशन में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, साइबर सेल और फील्ड टीमों की अहम भूमिका रही।






