
दिवाली पर KDV मिशन ने दृष्टि एवं मूकबधिर स्कूल में किया सेवा कार्य
कवर्धा /कबीरधाम जिले में आज KDV मिशन जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में ग्राम सिघनपुरी स्थित शासकीय दृष्टि एवं मूकबधिर विद्यालय में दिवाली के पावन अवसर पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जीव दया और आत्म पूजा के माध्यम से सभी बच्चों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन KDV मिशन के प्रतिनिधि एवं आमिन माता महिला मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राज्य उप महिला प्रतिनिधि खिलेश्वरी साहू, जिला प्रतिनिधि रोशन साहू, जिला उप प्रतिनिधि दानीदास मानिकपुरी, जिला युवा प्रतिनिधि ब्रम्हा पटेल, जिला महिला प्रतिनिधि लक्ष्मीन साहू, जिला परोपकारी प्रतिनिधि गोवर्धन साहू, जिला सलाहकार महंत अमृतदास साहेब, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, महंत तुलसी साहेब, सुदर्शन साहू, शीशुपाल, नरेन्द्र मानिकपुरी, जलेश्वर साहू, कालीदास, उमराज पटेल, टुम्मन साहू, जगेलाल, चुरावन साहू और दिलीप साहब बाड़ा सहित कई लोग उपस्थित रहे।







