
बोड़ला–चिल्फी–धवईपानी मार्ग में होटल/ढाबों पर जांच, अवैध लकड़ी जप्त — तीन प्रकरण दर्ज
दिनांक 28.10.2025 को वन विभाग, वनमण्डल कवर्धा द्वारा बोड़ला–चिल्फी–धवईपानी मार्ग में सड़क किनारे स्थित होटल एवं ढाबों में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ ढाबा संचालकों द्वारा अवैध लकड़ी का उपयोग किए जाना पाए जाने पर उनके विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया एवं लकड़ी जप्त की गई। अन्य ढाबों में गिरी-पड़ी सूखी एवं बिक्री-अयोग्य लकड़ियों का ही उपयोग पाया गया।
जांच के दौरान पंजाबी काका ढाबा, ग्राम धवईपानी के संचालक सरदार जसविंदर सिंह के यहां से 2 चट्टा जलाऊ लकड़ी पाए जाने पर पी.ओ.आर. क्रमांक 21614/09 दिनांक 28.10.2025 दर्ज किया गया। इसी प्रकार मुकेश ढाबा, ग्राम धवईपानी की संचालिका फूलबाई के यहां मिश्रित प्रजाति के 28 नग बल्लियाँ पाए जाने पर पी.ओ.आर. क्रमांक 21614/10 दिनांक 28.10.2025 दर्ज किया गया। वहीं राय ढाबा, ग्राम धवईपानी के संचालक गणेश राय के यहां से 1 चट्टा जलाऊ लकड़ी जप्त किए जाने पर पी.ओ.आर. क्रमांक 21614/11 दिनांक 28.10.2025 अंकित किया गया।
सभी ढाबा संचालकों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि भविष्य में अवैध रूप से लकड़ी का उपयोग करते पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी एवं ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे।






