
अवैध कब्जा हटाने की मांग पर किसानों ने किया हाईवे जाम, 6 घंटे तक ठप रहा यातायात
कवर्धा/कबीरधाम जिले के दशरंगपुर में आज किसानों ने अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। दोपहर 12 बजे शुरू हुआ यह जाम शाम तक चलता रहा, जिससे हाईवे पर वाहनों की करीब 5 किलोमीटर लंबी कतार लग गई।
दशरंगपुर के ग्रामीणों और किसानों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने खेत जाने वाले मुख्य मार्ग पर कब्जा कर लिया है, जिससे उन्हें अपने खेतों तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज़ किसानों ने आज सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के उग्र विरोध के चलते जाम खुलवाने में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
करीब 6 घंटे की समझाइश और प्रशासनिक प्रयासों के बाद आखिरकार जाम खोला जा सका और यातायात बहाल हुआ।






