
अवैध शराब पर कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से भारी मात्रा में शराब जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस विभाग की इस कार्यवाई से आबकारी विभाग पर उठ रही सवाल ?
कबीरधाम / कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत अवैध शराब परिवहन करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त की है, बतादे की कवर्धा के सायबर टीम व पुलिस द्वारा कार में बरामद 4 प्रकार के अवैध शराब जो कि लगभग 31 लीटर परिवहन करते कैलाश चंद्रवंशी, हलदर चंद्रवंशी सहित रबीन, मंगल, विक्की को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं कवर्धा पुलिस की इस कार्यवाई से अब आबकारी विभाग की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है की वही मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को लगभग 5 लीटर देने का प्रावधान है मगर इन 5 आरोपियों के पास लगभग 31 लीटर अवैध शराब सहित पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है वही लगातार अवैध शराब को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है लेकिन दूसरी ओर सवाल यह उठता है की ज़ब आबकारी नियम के तहत प्रति व्यक्ति क्रय करने को लेकर नियम बनाये गए है तो नियम विरुद्ध बड़ी मात्रा में अवैध शराब कैसे पुलिस की कार्रवाई से सामने आ रही है क्या विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कारोबारों फल फुल रहा है। अगर नही तो इन अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई के बजाये पुलिस इन कार्रवाई में आगे क्यों है?
बाइट – अखिलेश कौशिक,,,, DSP कवर्धा






