
कवर्धा गैंगरेप मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस ने घोषित किया इनाम
कबीरधाम/ जिले के चर्चित महिला थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 43/25 धारा 70(1), 351(3) बीएनएस 2023 के सामूहिक बलात्कार प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार तीन अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। घटना 24 सितंबर 2025 को हुई थी, जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए के तहत उद्घोषणा जारी करते हुए कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी में मददगार ठोस जानकारी देने वाले या गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा।
एसपी ने स्पष्ट किया है कि पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि आरोपी किसी भी सूरत में कानून से बच न पाएं, इसके लिए सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सूचना देने हेतु संपर्क नंबर:
पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम – 07741-232375
पुलिस कंट्रोल रूम कबीरधाम – 07741-232844, 94791-92499
महिला थाना कवर्धा – 96300-03249
साथ ही, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में उद्घोषणा चस्पा करने और प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए हैं।







