कबीरधाम पुलिस का बड़ा एक्शन – नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार।

कबीरधाम पुलिस का बड़ा एक्शन – नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार।

कवर्धा/ मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी दशरंगपुर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच-30 पर निर्माणाधीन चौकी के सामने नाकाबंदी की। पुलिस की पैनी नजर और सटीक योजना के चलते संदिग्ध मोटरसाइकिल (CG 07 BM 8370) को रोक लिया गया। जांच में आरोपी भीखम चंद्रवंशी पिता चतुर चंद्रवंशी उम्र 27 वर्ष निवासी मोहतरा थाना पांडातराई के पास से 500-500 रुपए के 15 नग जाली नोट बरामद हुए। आरोपी के पास से प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। बरामदगी का कुल मूल्य लगभग 1,35,000 रुपए आंका गया है।

प्रकरण में अपराध क्रमांक 00/25 धारा 179, 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उड़ीसा से जुड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह की गहन जांच कर रही है, ताकि इसके अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
बाइट –कृष्ण कुमार चंद्राकर,, DSP कबीरधाम,,👇






