
जन्मदिन पर विधायक भावना बोहरा ने किया वृक्षारोपण, दिया ग्रीन इंडिया का संदेश
कवर्धा /जन्म दिन की शुरुआत हरितिमा के साथ, आज जन्म दिन के अवसर पर विधायक भावना बोहरा कवर्धा निवास परिसर के पास वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रीन इंडिया का संदेश दिया, इसमें हरितिमा समूह कवर्धा के साथियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा , साथ ही जिला स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने विधायक भावना बोहरा से मिलकर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी ।






