
सामूहिक श्रमदान से बदल रही दर्री तालाब की तस्वीर-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
दर्री तालाब में लगातार नौवे रविवार को हुआ श्रमदान
तालाबों में अब तक 13 रविवार को हुआ श्रमदान
कवर्धा। स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा बनाने के संकल्प के तहत तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में 13वे पड़ाव के तहत लगातार नौवे रविवार को भी दर्री तालाब में स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और वार्डवासियों ने मिलकर श्रमदान किया। इस दौरान तालाब की सफाई कर उसे स्वच्छ बनाया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि सामूहिक श्रमदान से अब दर्री तालाब की तस्वीर बदलने लगा है तालाब का पानी स्वच्छ दिखने लगा है जब तक दर्री तालाब साफ नही हो जाता है तब तक आने वाले रविवार को इसी तालाब में श्रमदान चलाया जायेगा। उन्होनें कहा कि इस प्रयास से न केवल तालाब की साफ-सफाई हुई बल्कि पानी की गुणवत्ता में भी सुधार आने लगा है तालाब अब स्वच्छ दिखने लगा है लगातार इस तरह के प्रयासों से शहर के पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी और जल स्रोत सुरक्षित रहेंगे।
तालाब संरक्षण एवं संवर्धन अभियान में जुटे शहरवासी
स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में कवर्धा शहर में जनसहभागिता से एक प्रेरणादायक पहल की जा रही है। स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा के संकल्प को साकार करने हेतु तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन अभियान का 13 वा पड़ाव रविवार को दर्री तालाब में संपन्न हुआ। खास बात यह रही कि स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, युवाओं और मोहल्लेवासियों ने मिलकर तालाब की सफाई हेतु श्रमदान किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग जुटे और पूरे उत्साह से दर्री तालाब की सफाई में हिस्सा लिया। झाड़ियां काटी गईं, प्लास्टिक और अन्य कचरे को हटाया गया, और जलकुंभी निकालकर तालाब को स्वच्छ कने का कार्य किया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल तालाबों को साफ-सुथरा बनाना है, बल्कि पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण कर वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना है। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल और हरित वातावरण उपलब्ध कराने में मददगार सिद्ध होगा।
आगामी रविवार को भी जारी रहेगा श्रमदान
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि यह अभियान अगले रविवार को भी जारी रहेगा और अन्य तालाबों की सफाई के लिए भी योजना बनाई जा रही है। साथ ही श्रावण मास में पदयात्रा जाने के पूर्व बोलबम समिति, मेडिकल एशोशियशन, युवाओं और स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा ताकि उनमें जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े।