
वन्यजीव संरक्षण की दिशा में बड़ी सफलता – अवैध शिकार के तीन आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा / दिनांक 20 जुलाई 2025 को वनमंडल कवर्धा को एक नर चीतल के अवैध शिकार की सूचना प्राप्त हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वनमंडल अधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन एवं उप वनमंडल अधिकारी सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई की गई।
सूचना के आधार पर रायपुर डॉग स्क्वॉड की सहायता से आरोपियों के निवास स्थान पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम नेउर निवासी निम्न तीन आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया:
चिंताराम पिता धीरजी, जाति – गोंड
सरजू पिता जरहु, जाति – गोंड
रोशन पिता मोहन, जाति – गोंड
उक्त तीनों के विरुद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 21622/15 दर्ज किया गया है। आरोपियों को दिनांक 22 जुलाई 2025 को न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यवाही में सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारी:
इस अभियान में वन परिक्षेत्र अधिकारी पल्लवी गंगबेर (पंडरिया पश्चिम) एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी महेन्द्र कुमार जोशी (पंडरिया पूर्व) के नेतृत्व में विभाग की टीम ने सराहनीय कार्य किया। अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अन्य अधिकारी/कर्मचारी:
प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल: देवनाथ सिंग सिदार, तरुण वर्मा, अनामिका वर्मा
परिक्षेत्र सहायक, नेउर: संतोष कुमार नेताम, सुनील सोनी, विलास कुमार कुंभकार, सुभाष चंद्र भारद्वाज, संतोष सिंह साकत,
परिसर रक्षक: दिलीप कुमार चंद्राकर, तारकेश यादव, अजित कुमार पाल, विष्णु सिंह धुर्वे, मनोज कुमार धुर्वे, रामसिंह दीक्षित, जयश्री कौशल, सीमा टाडियां, जितेन्द्र कुमार चंद्राकर, गौरीशंकर साहू, सुदर्शन साहू, अमरवीर मरकाम, रामसिंह साहू, उमेश्वरी श्याम, पुनाराम धुर्वे, सचिन राजपूत
रायपुर डॉग स्क्वॉड एवं सुरक्षा श्रमिकों का भी सहयोग सराहनीय रहा।
वन विभाग कवर्धा वन्यजीव संरक्षण हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है और इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रखेगा।