
बांधाटोला कबीर कुटी में धूमधाम से मनाया गया कबीर प्राकट्य उत्सव – निकाली गई शोभायात्रा, हुई बरसाईंत चौका आरती
बांधाटोला (सहसपुर लोहारा) /ग्राम बांधाटोला स्थित कबीर कुटी मंदिर में कबीर साहेब प्राकट्य उत्सव एवं बरसाईंत चौका आरती का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से किया गया। यह आयोजन पूरे ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं की सहभागिता से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गुरु महिमा पाठ से हुई, जिसे महंत श्री उमेश दास मानिकपुरी ने विधिवत रूप से सम्पन्न कराया। इसके पश्चात कबीर मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बाजे-गाजे, नाच-गान, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ कबीर साहेब की झांकी पूरे ग्राम का भ्रमण करती हुई निकली। शोभायात्रा में आमीन माताएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, महिला-पुरुष श्रद्धालु भी सहभागी बने।
गांव के प्रत्येक घर से शोभायात्रा का स्वागत फूल वर्षा एवं साहेब की आरती वंदना के साथ किया गया। उत्सव के अवसर पर वट सावित्री पूजा का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं ने व्रत रखकर वटवृक्ष की पूजा की और जल अर्पण किया।
शोभायात्रा पुनः कबीर कुटी मंदिर लौटने के पश्चात वहाँ स्थित ध्वज पताका चौड़ी में पारंपरिक विधियों के साथ महंत उमेश दास द्वारा ध्वज पताका का नवाचार (ध्वज परिवर्तन) किया गया। इसके बाद दिन भर ग्रंथ मंडलियों द्वारा कबीर साहेब के भजनों की प्रस्तुति हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
उत्सव का मुख्य आकर्षण बरसाईंत चौका आरती रही, जिसे महंत श्री जगतारण साहेब, महंत श्री उमेश साहेब एवं देवान श्री दुखित दास साहेब द्वारा विधिविधान पूर्वक सम्पन्न कराया गया।
पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद (भंडारा) की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
यह आयोजन ग्राम में आध्यात्मिकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बन गया, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने श्रद्धा और उत्साह से भागीदारी निभाई।