कवर्धाछत्तीसगढ़

‘वन विभाग द्वारा काष्ठागारों में उपलब्ध वनोपज – ईमारती लकड़ी/बांस/जलाऊ आदि का e-Auction के माध्यम से नीलाम की कार्यवाही किया जा रहा‘‘

‘‘वन विभाग द्वारा काष्ठागारों में उपलब्ध वनोपज – ईमारती लकड़ी/बांस/जलाऊ आदि का e-Auction के माध्यम से नीलाम की कार्यवाही किया जा रहा‘‘

छ.ग. शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वनमण्डलों में काष्ठागारों में उपलब्ध वनोपज (ईमारती लकड़ी/बांस/जलाऊ आदि), के निर्वर्तन हेतु खुली नीलामी के स्थान पर e-Auction के द्वारा नीलाम की कार्यवाही किया जा रहा है।

इस प्रक्रिया के तहत् MSTC Limited (भारत सरकार का उपक्रम) के द्वारा विकसित e-Auction Portal के माध्यम से वनमण्डल में स्थापित काष्ठागार/बांसागार से वनोपज (ईमारती लकड़ी/बांस/जलाऊ आदि) की ईलेक्ट्रानिक नीलामी में विक्रय की जावेगी तथा ऑनलाईन पंजीकृत क्रेताओं को उनकी बोली अनुसार लॉट का विक्रय किया जावेगा। इस परिपेक्ष्य में स्थानीय क्रेताओं को उक्त ऑनलाईन प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदाय करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला दिनांक 10.01.2025 को वनमंडल कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित किया गया है।

इस ऑनलाईन e-Auction प्रणाली से काष्ठागार में उपलब्ध वनोपज (ईमारती लकड़ी/बांस/जलाऊ आदि) की आफसेट प्राईज तथा विभिन्न परिदृश्य से उच्च गुणवत्तायुक्त फोटोग्राफ e-Auction Portal में उपलोड किये जायेंगे। उक्त आफसेट प्राईज एवं फोटोग्राफ का अवलोकन कर पंजीकृत क्रेताओं के द्वारा नीलाम हेतु निर्धारित तिथि को ऑनलाईन बोली लगाकर लॉटों का क्रय किया जावेगा। यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जावेगी। क्रेता कहीं से भी ऑनलाईन लागईन होकर इस ऑनलाईन नीलामी में भाग ले सकतें है।

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button