
कबीरधाम / अपनी 1 सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आवहन पर पूरे प्रदेश में पंचायत सचिवो की हड़ताल अनवरत जारी है इसी क्रम में जनपद पंचायत कवर्धा के 105 ग्राम पंचायत के कार्यरत समस्त सचिव स्थानीय कवर्धा के राजमहल चौक के पास दुर्गा मंदिर के पीछे सभा स्थल पर हड़ताल हेतू एकत्रित है।सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष डमरू नाथ योगी के द्वारा समस्त हडताली सचिवो के माध्यम से वर्तमान सरकार से आवेदन व निवेदन किया है पूर्व में जब इसी प्रकार अपनी एक सूत्रीय मांग हेतु आंदोलन रत थे तो वर्तमान सरकार में मंत्री व नेतागण अपनी उपस्थिति देकर समर्थन दिए थे कि हमारी सरकार आने में बाद आप सभी की मांगों को माना जायेगा व अपने चुनावी घोषणा पत्र में विशेषता उल्लेख किया गया,परंतु दुर्भाग्य कहा जाए कि वर्तमान सरकार के गंठन के लगभग 18 माह बीत जाने कब बाद भी किसी भी प्रकार हमारी मांगो को को लेकर कोई कार्यवाही नही किया जिससे छुब्ध होकर ही वर्तमान सरकार को पूर्व में किये गए वादों को याद दिलाने हेतु गत 17 मार्च से आज तक अनवरत हड़ताल जारी है व अध्यक्ष डमरू ने पुनः वर्तमान सरकार से निवेदन व कर बद्ध आग्रह किया है कि समस्त पंचायत सचिवों के मांगो को निःशर्त पूरी किये जायें जिससे समस्त सचिव व उनका परिवार आपके सरकार का आभारी रहेगा।