
कवर्धा : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्वाचित हुए ईश्वरी साहू को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया है। पहली बार चुनाव लड़कर जिला पंचायत सदस्य बनने वाले साहू ने अध्यक्ष पद पर भी जीत हासिल कर ली है।
ईश्वरी साहू ने विधानसभा चुनाव से पहले सेवा सहकारी समिति की नौकरी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन की थी। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और जल्द ही पार्टी का महत्वपूर्ण चेहरा बन गए।
साहू समाज का प्रमुख चेहरा होने के साथ-साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा के करीबी माने जाने वाले ईश्वरी साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने का लाभ मिला। उनके नेतृत्व में कवर्धा जिला पंचायत से विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।