
‘‘वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध परिवहन करते 04 नग साल चौखट एवं 01 नग दो पहिया वाहन जप्त किया गया‘‘
कवर्धा/वन परिक्षेत्र रेंगाखार अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी.एफ. 135 एवं 136 परिसर नगवाही में अवैध रूप से साल चौखट 04 नग 0.084 घ.मी. तथा 01 नग दो पहिया वाहन ग्लैमर क्रमांक एम.पी. 50 जेड बी 4766 जप्त कर सुपुर्द में लिया गया।
वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17.03.2025 को परिक्षेत्र सहायक शोभाराम यादव, चिरंजीव रगरा, वनरक्षक, आर.के.अमृत वनरक्षक की समिति गठित कर रेंगाखार परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी.एफ. 135 एवं 136 परिसर नगवाही में परिसर रक्षक निवास के समीप अवैध रूप से परिवहन करते हुए साल चौखट 04 नग 0.084 घ.मी. तथा 01 नग दो पहिया वाहन ग्लैमर क्रमांक एम.पी. 50 जेड बी 4766 जप्त कर सुपुर्द में लिया गया।
परिसर रक्षक अड़वार के द्वारा आरोपी वाहन चालक चन्द्र प्रकाश पिता मनीष यादव जाति यादव, ग्राम नगवाही थाना$तह. रेंगाखार, जिला कबीरधाम के विरूद्ध छ.ग. अभिवहन (वनोपज) नियम 2001 धारा 22, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 42 के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20776/03 दिनांक 17.03.2025 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी।