
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन दो चरण 17 और 20 फरवरी 2025 को होगा
जिले के 471 ग्राम पंचायतों में होगा निर्वाचन, 5 लाख 88 हजार 886 मतदाता निर्वाचन में लेंगे भाग
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिले में बनाएं गए 1163 मतदान केन्द्र
कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण, स्वत्रंत और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी तैयारी पूरी
कवर्धा/ 16 फरवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन दो चरण 17 और 20 फरवरी 2025 को होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण, स्वत्रंत और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में जिला सदस्य के 14 निर्वाचन क्षेत्र है। प्रथम चरण 17 फरवरी को विकासखंड कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 और 20 फरवरी को विकासखंड पंडरिया और बोड़ला निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 8 क्षेत्रों में निर्वाचन होगा। इसके साथ ही जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच और पंच का निर्वाचन होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 471 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होगा। इसमें कुल 5 लाख 88 हजार 886 मतदाता और मतदान केन्द्र 1163 है। इन दोनो निर्वाचन क्षेत्रों में 60 अभ्यर्थी शामिल है।
रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण 17 फरवरी को सहसपुर लोहारा एवं कवर्धा विकासखंड के 06 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा। इसमें जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09, 10, 11, 12, 13 और क्षेत्र क्रमांक 14 शामिल है। उन्होंने बताया कि दोनो जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 203 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होगा। इसमें कुल 2 लाख 57 हजार 821 मतदाता और 508 मतदान केन्द्र है। इन दोनो निर्वाचन क्षेत्रों में 33 अभ्यर्थी शामिल है। उन्होंने बतया कि क्षेत्र क्रमांक 09 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 35 है। इन ग्राम पंचायतों में 44 हजार 29 मतदाता और मतदान केन्द्र 83 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 36 है। इन ग्राम पंचायतों में 42 हजार 31 मतदाता और मतदान केन्द्र 83 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 26 है। इन ग्राम पंचायतों में 40 हजार 325 मतदाता और मतदान केन्द्र 77 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 7 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 12 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 34 है। इन ग्राम पंचायतों में 42 हजार 337 मतदाता और मतदान केन्द्र 84 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 8 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 13 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 30 है। इन ग्राम पंचायतों में 41 हजार 587 मतदाता और मतदान केन्द्र 83 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 14 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 42 है। इन ग्राम पंचायतों में 47 हजार 512 मतदाता और मतदान केन्द्र 98 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 6 अभ्यर्थी है।
रिटर्निंग अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए द्वितीय चरण 20 फरवरी को पंडरिया एवं बोड़ला विकासखंड के 08 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा। इसमें जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07 और क्षेत्र क्रमांक 08 शामिल है। उन्होंने बताया कि दोनो जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 268 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसमें कुल 3 लाख 31 हजार 65 मतदाता और मतदान केन्द्र 655 है। इन दोनो निर्वाचन क्षेत्रों में 27 अभ्यर्थी शामिल है। उन्होंने बतया कि क्षेत्र क्रमांक 01 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 31 है। इन ग्राम पंचायतों में 39 हजार 903 मतदाता और मतदान केन्द्र 77 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 5 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 02 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 35 है। इन ग्राम पंचायतों में 43 हजार 883 मतदाता और मतदान केन्द्र 81 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 3 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 03 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 31 है। इन ग्राम पंचायतों में 41 हजार 913 मतदाता और मतदान केन्द्र 77 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 3 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 04 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 33 है। इन ग्राम पंचायतों में 43 हजार 159 मतदाता और मतदान केन्द्र 80 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 2 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 31 है। इन ग्राम पंचायतों में 42 हजार 75 मतदाता और मतदान केन्द्र 81 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 06 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 37 है। इन ग्राम पंचायतों में 39 हजार 569 मतदाता और मतदान केन्द्र 85 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 07 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 33 है। इन ग्राम पंचायतों में 41 हजार 133 मतदाता और मतदान केन्द्र 85 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 3 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 08 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 37 है। इन ग्राम पंचायतों में 39 हजार 430 मतदाता और मतदान केन्द्र 89 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 3 अभ्यर्थी है।