कवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा में “शहीदों के नाम – एक रक्तदान” आवाम के लिए जरूरी :- वाल्मिकी वर्मा 

कांग्रेस भवन में एक रक्तदान-राजीव जी के नाम एवं पहलगाम हमले के शहीदों के स्मृति में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित :- वर्मा

कवर्धा में “शहीदों के नाम – एक रक्तदान” आवाम के लिए जरूरी :- वाल्मिकी वर्मा 

कांग्रेस भवन में एक रक्तदान-राजीव जी के नाम एवं पहलगाम हमले के शहीदों के स्मृति में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित :- वर्मा

कवर्धा / भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर कबीर की नगरी कबीरधाम शहर स्थित राजीव कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा द्वारा “एक रक्तदान- शहीदों के नाम” विशेष शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 52 युवाओं ने रक्तदान कर आयोजन को और अस्मरणीय बना दिया।शिविर की परिकल्पना को साकार रूप देने में अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीराम साहू,गणेश नाथ योगी,श्री मति गंगोत्री योगी,अशोक ठाकुर,मणिकांत त्रिपाठी, गोपाल चंद्रवंशी,शिवप्रसाद वर्मा,सतीश गहरवार सहित कांग्रेस के वरिष्ठजन के मार्गदर्शन में किया।

सर्वप्रथम आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी,देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।समस्त अतिथियों का स्वागत एवं प्रशस्ति पत्र उनके हाथ से रक्तदाता को दिलाकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान के इस संदेश को छात्र-छात्राओं के माध्यम से सर्वधर्म-सर्व वर्ग समाज में जागरूकता लाने व जरूरतमंद लोगों को समय में रक्त मिले,इस उद्देश्य को लेकर यह विशेष रक्तदान शिविर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया।

युवा कांग्रेस कवर्धा समन्वय अश्वनी वर्मा एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी कहते थे “भारत युवा राष्ट्र है। मेरा सपना है-21वीं सदी का भारत मजबूत, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बने।दुनिया में प्रथम रैंक पर आए।”अपने कुशल नेतृत्व,दूरदर्शिता और प्रगतिशील सोच से आधुनिक भारत के निर्माण की अहम भूमिका निभाई

उनका समर्पण,साहस और आधुनिक भारत के प्रति दृष्टिकोण हमेशा राष्ट्र को प्रेरणा देता रहेगा।रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि रक्तदान करके एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाता है।इतना ही नहीं उनके परिवार के लिए खुशियां देता है,अपने शरीर का रक्त किसी के लिए दान कर देना ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य माना जाता है।रक्तदान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और फायदेमंद होता है यह एक अच्छा अवसर भी है,किसी दूसरे के रगों में बहने का।व्यक्ति के मन में रक्तदान करने से जुड़े कई भ्रम की वजह से लोग रक्तदान नहीं कर पाते कभी-कभी लोगों को समय पर रक्त ना मिलने पर सैकड़ो लोगों की जान चली जाती है।

स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित होता है,गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर रूप से बीमारी जैसे सिकलिन,दिल की बीमारी,कैंसर,विटामिन की कमी,कुपोषण ग्रसित बच्चों को रक्त दान कर उन्हें उपहार में जीवन देते हैं,जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहता है और रक्त उपलब्ध न हो तभी हमें रक्तदान का महत्व का पता चलता है।

युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान विशेष शिविर में अक्षय अहीरे,पप्पू चंद्रवंशी,रामगोपाल वर्मा,निलेश वर्मा,रोशन कुमार साहू,देव बंजारे,करण साहू,चतुर पटेल,सत्यनारायण वर्मा,राम नारायण वर्मा,विकास चंद्रवंशी,अजय कुमार पात्रे,राजा चंद्रवंशी,शैलेंद्र कुमार वर्मा,नंदकिशोर चंद्रवंशी,हरीश चंद्रवंशी,चंद्रशेखर चंद्रवंशी,पप्पू यादव,जलेश जोशी,विपिन चंद्रवंशी,सहदेव चंद्रवंशी,रूपलाल साहू,मनोज कुमार,कार्तिक राम वर्मा,गजेंद्र वर्मा,मिथिलेशवर्मा,नवलकिशोर वर्मा,मनोज कुमार चंद्रवंशी,कोमल वर्मा,शुभम वर्मा,भोजराम यादव,धरम वर्मा,रूपेश वर्मा,रोशन चंद्रवंशी,गिरधर लहरे,नरसिंह साहू,धर्मेंद्र चंद्रवंशी,सतीश चंद्रवंशी,शत्रुघ्न मानिकपुरी,सोमिल चंद्राकर, माधवेश चंद्रवंशी,अनिल वर्मा,दिग्म्बर साहू,प्रमोद चंद्रवंशी,चंद्रशेखर जायसवाल,विनय चंद्रवंशी,भीषम जायसवाल,आनंद चंद्रवंशी,दुर्गेश खुसरो,अशोक साहू,रूपेश साहू सहित (52) लोगों ने रक्तदान किया।

उक्त कार्यक्रम युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोसले, गिरीश चंद्रवंशी,जितेन्द्र लहरे,अमित वर्मा, जलेश यादव,चेतन वर्मा,राजेश पात्रे,अमन वर्मा,विष्णु सिंह नेताम सहित समस्त क्षेत्र से आए हुए युवा व आमजन उपस्थित रहे।।

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button