कवर्धाछत्तीसगढ़

कृष्ण की आस्था से जनता की सेवा तक – चितरेखा वैष्णव के नेतृत्व में वार्ड 12 में बदलाव की लहर!”

कृष्ण की आस्था से जनता की सेवा तक – चितरेखा वैष्णव के नेतृत्व में वार्ड 12 में बदलाव की लहर!”

कवर्धा/ नगर पालिका चुनाव में कवर्धा के वार्ड क्रमांक 12 में इस बार राजनीति सिर्फ सत्ता तक सीमित नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का नया अध्याय लिखने जा रही है। कृष्ण भक्ति में लीन और समाजसेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित कांग्रेस प्रत्याशी चितरेखा वैष्णव अब वार्ड की जनता की सेवा का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उनके चुनाव प्रचार में उमड़ता जनसैलाब और जनता का भरोसा इस बात का संकेत है कि वार्ड 12 में अब सच्चाई, सेवा और समर्पण की जीत होगी!

“कृष्ण का भक्त, जनता का सच्चा सेवक!” – वार्डवासियों का स्पष्ट संदेश

वार्ड 12 में चितरेखा वैष्णव के समर्थन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि “जो जीवनभर कृष्ण सेवा और समाजसेवा में लगे रहे, वे कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं कर सकते। हमें ऐसे ही नेतृत्व की जरूरत है, जो सच्चाई और सेवा की भावना से काम करे!”

वार्ड की महिलाओं का कहना है –

“चितरेखा वैष्णव ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है, हर परिवार के सुख-दुख में साथ खड़ी रही हैं। उनके पास कोई स्वार्थ नहीं, सिर्फ सेवा की भावना है। अब समय आ गया है कि हम भी उनका साथ दें और अपने वार्ड के सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें जिताएं!”

“जनसेवा ही सच्ची भक्ति!” – चितरेखा वैष्णव

जनसंपर्क अभियान के दौरान चितरेखा वैष्णव ने कहा,

“मैंने हमेशा सीखा है कि सच्ची भक्ति केवल मंदिरों तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज के हर जरूरतमंद की सेवा में है। कृष्ण की भक्ति ने मुझे सिखाया कि हर गरीब, हर वंचित की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अगर आप मुझे समर्थन देते हैं, तो मैं वार्ड 12 को एक आदर्श वार्ड बनाकर दिखाऊंगी।”

उन्होंने आगे कहा,

“यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, बल्कि जनता के भरोसे और विकास का है। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आपकी आवाज मेरी प्राथमिकता होगी, और आपका हर सपना मेरा संकल्प!”

महिला शक्ति का आशीर्वाद, कांग्रेस के पक्ष में मजबूत लहर

चितरेखा वैष्णव को खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का भारी समर्थन मिल रहा है। वार्ड की महिलाओं ने कहा, “हमें गर्व है कि हमारे बीच से एक सशक्त और ईमानदार महिला आगे आई हैं, जो हमारी आवाज बन सकती हैं।”

वहीं, युवाओं ने कहा, “हमने ठान लिया है कि इस बार हमें ऐसा नेतृत्व चुनना है, जो हमारे भविष्य की चिंता करे, सिर्फ वादे न करे बल्कि उन्हें पूरा भी करे। चितरेखा वैष्णव हमारी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरती हैं!”

विपक्षी खेमे में हलचल, वार्ड 12 में कांग्रेस की जीत तय!

चितरेखा वैष्णव की बढ़ती लोकप्रियता ने विपक्षी दलों में हलचल मचा दी है। जिस तरह जनता खुलकर कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन कर रही है, उससे यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि वार्ड 12 इस बार विकास और सच्ची सेवा के नाम पर मतदान करने को तैयार है।

अब सवाल यही है – क्या वार्ड 12 की जनता इस बार सेवा, समर्पण और सच्चाई की जीत सुनिश्चित करेगी?

Nohar Das Manikpuri

Founder/Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button