
युवा नेता संतोष भारती वार्ड नं. 18 से BJP पार्षद के लिए प्रबल दावेदार।
कवर्धा – नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्डवासियों में नाम को लेकर के सुगबुगाहट शुरु होने लगी है आम जनता की चर्चाओं में युवा पहली पसंद व नए चेहरे को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखने की मांग लगातार हो रही है । वही वार्डों के आरक्षण अनुरुप बात करे तो वार्ड नं 18 का आरक्षण SC वर्ग मुक्त होने से संतोष भारती (जुगनू) वार्ड वासियो की पहली पसंद दिखाई पड़ रही है , संतोष भारती की बात करे तो भारती लंबे समय से सामाजिक सेवा से जुड़े हुवे है तथा गौ सेवा समिति से भी तालुकात रखते है बता दे कि संतोष भारती सरल स्वभाव के एक युवा नेता के नजर में देखे जाते है संतोष भारती (जुगनू) जो की सामाजिक गतिविधियां से लेकर सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा आगे दिखाई पड़ते है जिसके चलते वार्ड नं. 18 से bjp की ओर से संतोष भारती को अपना युवा नेता की नजर से देख रहे है ।