
राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर कराते प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले को 23 स्वर्ण,14 रजत, 11 कास्य पदक प्राप्त किये
छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर कराते प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 जून तक भिलाई के महिला महाविद्यालय में आयोजन किया गया जिसमे राज्य के अलग अलग जिलों से 335 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमे कबीरधाम जिले से 35 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमे कबीरधाम जिले को 23 स्वर्ण, 14 रजत, 11 कास्य पदक प्राप्त हुए जिसमे कबीरधाम जिले से 23 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ कराते टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे विजेता खिलाडियों के नाम सब जूनियर बालिका काता में प्रथम मिली सोनी, तृतीय नित्या श्रीवास, प्रेरणा सिंह, स्वस्ति शर्मा, अंशिका चन्द्रवंशी बालक काता प्रथम तेजस्वत यादव ,तृतीय कुणाल जायसवाल,सुधांशु चंद्रवंशी, आदविक राय, वातश्ल्य दामले सब जूनियर कुमिते बालिका प्रथम प्रेरणा सिंह, सुचित्र सिंह, स्वरा चन्द्रवंशी, आरूही श्रीवास, द्वितीय नित्या श्रीवास, शांभवी अग्रहरी, मिली सोनी, मधुरी यादव, अंशिका चंद्रवंशी, स्वस्ति शर्मा तृतीय आराध्या चौहान टीम काता प्रथम मधुरी यादव,मिली सोनी, स्वस्ति शर्मा, अंशिका चंद्रवंशी सब जूनियर बालक प्रथम सुधांशु चंद्रवंशी, वैभव साहू, वीरेंद्र कुसरे, प्रायूष भुआर्य, भव्य श्रीवास, तेजश्वत यादव, आयुष तुरकर, दुर्गेश कुसरे, श्रीजन डेकाटे द्वितीय एकांश चन्द्रवंशी, आदवीक राय, वातश्ल्य दामले,रेयान्श झरिया, तृतीय कुणाल जायसवाल टीम काता बालक प्रथम तेजस्वत यादव, भव्य श्रीवास, वातश्ल्य दामले, आदवीक राय जूनियर बालक काता द्वितीय फाइज़ रजा बेग, पेखराज साहू, कुमिते बालक प्रथम फाइज़ रजा बेग, पेखराज साहू, चैतन्या दुर्रकर द्वितीय जिज्ञांशु सारथी, तृतीय भावेश निषाद, जूनियर बालिका कुमिते प्रथम दिव्यंशी खुशरे, अदिति मानिकपुरी, स्वेक्छा तिवारी द्वितीय अनुपमा लकड़ा काव्यांश साहू ने भी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया, सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 23 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ टीम में अपनी जगह पक्की किये जो 10 से 15 जून तक उत्तराखंड में देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में शामिल होंगे सभी खिलाड़ी नियमित रूप से करपात्री विद्यालय में अभ्यास करते है। सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडियों के चयन पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारी गण ,अभिभावक गण एवं सभी खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।