
शहीद दिवस : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके अमूल्य योगदान को किया नमन
कवर्धा/ 30 जनवरी 2025। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी ‘शहीद दिवस‘ के अवसर पर उन्हें नमन किया गया। पूर्वान्ह 11 बजे जिला कलेक्ट्रोरेट प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर गांधी जी की प्रतिमा के सामने दो मिनट का मौन धारण किया तथा भारत के स्वंतत्रता संग्राम में उनके बलिदनों को स्मरण किया गया। अपर कलेक्टर मोनिका कौड़ो ने सबसे पहले गांधी जी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, शिक्षा विभाग, सहकारिता, क्रेडा, नगर निवेश, कृषि विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग और जिले के सभी कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बापू का पुण्य स्मरण किया और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त, सहित जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।