कोटवारों का प्रस्तावित प्रांतीय सम्मेलन/सम्मान समारोह जनवरी में होना लगभग तय।
रायपुर/आज दिनांक 19/12/2024 को संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर रायपुर विधानसभा के विधायक माननीय पुरंदर मिश्राजी के नेतृत्व में विधानसभा सभा में मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी से मुलाकात कर ध्यान आकर्षण पत्र सौंपा व सम्मेलन हेतु तिथि निर्धारित कर अपनी स्वीकृति देने का निवेदन किया।
ज्ञात हो कि 13 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास में संघ प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री जी ने आस्वस्त किया था कि बहुत जल्द तिथि से अवगत कराया जाएगा परन्तु तिथि निर्धारित नहीं किया गया था।
मुख्यमंत्री ने अपने नीज सहायक को माह जनवरी में कोई तिथि निर्धारित करने निर्देशित किया है।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ के अलावा
प्रांतीय सचिव नागेश्वर चौहान जी,महामंत्री प्रेमदास मानिकपुरी जी
संभागीय अध्यक्ष दुर्ग भवन कौशल जी,कार्यालयीन सचिव त्रिलोकी मानिकपुरी
रायपुर तहसील अध्यक्ष अर्जुन दास मानिकपुरी, तिलक दास मानिकपुरी के अलावा मीडिया प्रभारी गिरवर दास मानिकपुरी उपस्थित रहे!