Uncategorized
ग्राम डोंगरियाकला के पटवारी डोमन साहू तत्काल प्रभाव से निलंबित
ग्राम डोंगरियाकला के पटवारी डोमन साहू तत्काल प्रभाव से निलंबित
कवर्धा /14 दिसंबर 2024। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया ने ग्राम डोंगरियाकला, पटवारी हल्का नंबर-43 के पटवारी डोमन साहू को सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया न्यूज एवं दूरभाष के माध्यम से प्राप्त ऑडियो क्लिप और पीड़ित किसान के बयान के आधार पर उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया कार्रवाई की गई है। निलंबन के बाद डोमन साहू को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके हल्के का अतिरिक्त प्रभार हल्का पटवारी नंबर-27 की विभा जोशी को दिया गया है, जबकि हल्का पाण्डातराई का प्रभार शाम बाई कोसले, हल्का पटवारी नंबर-19 को सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।